सक्ती जिला

पुलिस कर्मियों एवं उनके परिजनों का स्वास्थ्य परीक्षण शिविर आयोजित

सक्ती । 18.07.2025 को पुलिस अधीक्षक अंकिता शर्मा, भा.पु.से. पुलिस अधीक्षक सक्ती के निर्देशानुसार पुलिस लाइन में स्वास्थ्य परीक्षण शिविर का आयोजन किया गया। इस शिविर में जिले के पुलिस कर्मियों एवं उनके परिजनों ने भाग लिया। इस आयोजन का उद्देश्य पुलिस कर्मियों के स्वास्थ्य की समय-समय पर जांच कर उन्हें बेहतर चिकित्सा सुविधाएं उपलब्ध कराना उन्हें फिट रहकर अधिक कार्य छमता के साथ जनता के लिए काम करने के लिए के साथ ही उनके स्वास्थ्य का भी ध्यान रखना था। शिविर में सामान्य स्वास्थ्य परीक्षण, हड्डी रोग, रक्तचाप, मधुमेह, सहित अन्य जरूरी चिकित्सा सेवाएं प्रदान की गई। यह शिविर सामुदायिक स्वास्थ्य केन्द्र सक्ती के सहयोग से आयोजित किया गया, जिसमें अनुभवी चिकित्सकों की टीम द्वारा परीक्षण किया गया। स्वास्थ्य परीक्षण शिविर मे 300 पुलिसकर्मी वनकर्मी नगरसेना जेलकर्मी एवं उनके परिजनों ने स्वास्थ्य परीक्षण का लाभ लिया। इस शिविर में जिले की पुलिस अधीक्षक महोदया सुश्री अंकिता शर्मा भी सम्मिलित हुई ! पुलिस अधीक्षक महोदय महोदय द्वारा इस पहल को भविष्य में भी जारी रखने का आश्वासन दिया गया ताकि बल की कार्यक्षमता के साथ-साथ उनके परिवार की सेहत भी सुरक्षित रखी जा सके। चिकित्सा शिविर के दौरान अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक सक्ती श्री हरीश यादव, उप पुलिस अधीक्षक (मुख्यालय) श्रीमती अंजली गुप्ता, अनुविभागीय अधिकारी (पुलिस) सकती श्री मनीष कुंवर व चंद्रपुर श्री सुमित गुप्ता एवं रक्षित निरीक्षक उमेश कुमार राय सहित जिले के पुलिस अधिकारी/कर्मचारी एवं थाना चौकी प्रभारीगण उपस्थित रहे।

प्रातिक्रिया दे