छत्तीसगढ़सक्ती जिलासक्ती नगर
मारवाड़ी महिला सम्मेलन ने डॉक्टर्स डे पर किया चिकित्सकों का सम्मान, पौधरोपण भी किया

सक्ती। अखिल भारतीय मारवाड़ी महिला सम्मेलन सक्ती शाखा के द्वारा डॉक्टर्स डे पर नगर के चिकित्सा को सम्मान किया इस अवसर पर डॉ. राजेश अग्रवाल को सम्मानित करते हुए अखिल भारतीय मारवाड़ी महिला सम्मेलन शाखा के पदाधिकारी ने कहा कि नगर में अपनी सेवा दे रहे चिकित्सकों का लाभ नगर वासियों को मिल रहा है। डॉक्टर्स डे के अवसर पर चिकित्सकों का सम्मान किया गया।

साथ में डॉक्टर्स डे के उपलक्ष्य में पौधारोपण कर संकल्प लिया गया कि हमारी पृथ्वी हरी भरी रहे और पर्यावरण संरक्षण की दिशा में सभी अपना योगदान दे। सकें। इस अवसर पर राष्ट्रीय सह पर्यावरण प्रमुख ऊषा अग्रवाल, अध्यक्ष सुमन अग्रवाल, सचिव सीमा अग्रवाल,कोषाध्यक्ष संगीता केडिया, राखी अग्रवाल, सारिका अग्रवाल, प्रीति अग्रवाल, मीना अग्रवाल मौजूद रहे।
