ग्राम कोटमी में चल रहे शिव महापुराण कथा ज्ञान यज्ञ का अंतिम दिवस में कथावाचक पंडित दिलीप द्विवेदी ने कहा – भगवान की कथा से समस्त जीवों का होता है कल्याण

डभरा/सक्ती – भगवान की पूजा कथा से समस्त जीवों का कल्याण होता है पंडित दिलीप द्विवेदी ग्राम कोटमी में चल रहे शिव महापुराण कथा ज्ञान यज्ञ का अंतिम दिवस में कथावाचक पंडित दिलीप द्विवेदी ने वर्णन करते हुए कहा कि भगवान की कथा से समस्त जीवों का कल्याण होता है मन के विकार दूर होते हैं सदाचार में निरंतर वृद्धि होती है और मानव अपने वास्तविक स्वरूप को पहचान पता है संसार का प्रत्येक प्राणी विशेष कर् मानव अपनी इच्छाओं की पूर्ति के लिए निरंतर परिश्रम संघर्ष करता रहता है परंतु इच्छा अनुसार परिणाम नहीं मिलते हैं क्योंकि आध्यात्म के अनुसार परिणाम भाग्य और भाग्य विधाता के हाथों में होता है भगवान की पूजा से समस्त जीवों का कल्याण होता है और कामनाओं की पूर्ति होती है भगवत भक्ति से धर्म अर्थ काम मोक्ष चारों पुरुषार्थ की प्राप्ति होती है कथावाचक द्विवेदी ने आगे कहा कि भगवान सृष्टि के रचयिता है हमें रोज नित्य प्रतिदिन सुबह उठकर ईश्वर को प्रणाम करना चाहिए एवं शुभ कार्य करके से अपने जीवन की शुरुआत करनी चाहिए शिव पुराण कथा को सुनने के लिए आसपास गांव के लोग अधिक संख्या में पहुंच रहे है।
