स्व. मोतीलाल पटेल को श्रद्धांजलि देने टेमर पहुंचे नेता प्रतिपक्ष डॉ महंत, टेमर में सामुदायिक भवन का भूमि पूजन भी किया

सक्ती। नेता प्रतिपक्ष डॉ. चरण दास महंत ने ग्राम टेमर सामुदायिक भवन का भूमि पूजन किया गया। इस दौरान अधिकवक्ता व कांग्रेस नेता रथ राम पटेल के बड़े भाई भगवान दीन पटेल के गृह निवास पहुंचकर उनके रथ राम पटेल के भतीजे स्वर्गीय मोतीलाल पटेल को श्रद्धांजलि देने पहुंचे।

इस दौरान साथ में ठाकुर गुलजार सिंह, साद्धेश्वर गबेल, त्रिलोचन दादू जायसवाल, घनश्याम पांडे, श्री मति मेनका जायसवाल, गिरधर जायसवाल, पिंटू ठाकुर, गुरुदेव चौधरी,रथ राम पटेल,मनोज जायसवाल ,श्याम सोनी, अनिल राठौर,श्रीमती कलावती खंडे, श्री मति कौशल्या कमलेश, श्री मति विजया जायसवाल, श्रीमति शिव देवी पटेल,रूप नारायण साहू, एकाम्बर पटेल, कुलदीप पटेल, रामदयाल, जगदेव पटेल, मनोज पटेल रेवती पटेल,शेष नारायण,भुरू अग्रवाल, सन्तोष बरेठ,शंकर बरेठ,ब्रम्हा बरेठ, रुद्रचरण, घासिया राम,राजेश अग्रवाल रविंद्र शर्मा जीवन कुमार पटेल लेखराम पटेल चुन्नी लाल साहू, सुखी राम साहू,बहरता पटेल महेत्तर पटेल, प्रेम पटेल,लल्लन साहू, प्रेम पटेल, श्री मति चंदन कुंवर, श्री हेम बाई साहू,श्री मति जानकी बाई श्रीमति अमरीका बाई, दूज कुंवर,मीना बाई गुरबारी बाई प्रकाश साहू पिंटू साहू सहित ग्राम के प्रबुद्ध जन एवं ग्रामवासीगण उपस्थित थे।