सक्ती जिला
जिला एथलेटिक्स एसोसिएशन संघ के अंतर्गत 21वी राज्य स्तरीय एथलेटिक्स बहरतराई स्टेडियम बिलासपुर चयनित खिलाड़ियों का किया गया मार्गदर्शन

सक्ती। एन पी गोपाल और श्यामसुंदर अग्रवाल की अगुवाई पर सामुदायिक भवन सक्ति में जिला एथलेटिक्स एसोसिएशन संघ के अंतर्गत 21वी राज्य स्तरीय एथलेटिक्स बहरतराई स्टेडियम बिलासपुर चयनित खिलाड़ियों का मार्गदर्शन कार्यक्रम रखा गया. जिसमें जिला एथलेटिक्स संगठन संघ के सदस्यों के द्वारा सभी 31 बालक बालिकाओं का चयनित खिलाड़ियों को अग्रिम बधाई और अनुशासन के खेल खिलाड़ी भावनाओ के अंतर्गत खेल खेलने की जानकारी दिया गया.

मुख्य रूप से अधिवक्ता गिरधर जायसवाल,अमर सिंग राज, अधिवक्ता रथ राम पटेल, संतोष सोनी, दादू केवर्ट,मोहन प्यारे पटेल , मनीष साहू,रामनारायण धीवर,श्रीमति पुष्पा यादव , श्रीमति सावित्री यादव, मंचस्थ थे मंच संचालन मंच संचालन सुरेश जायसवाल द्वारा किया गया कार्यक्रम का आभार एन पी गोपाल द्वारा किया गया.