सक्ती जिला

भारतीय जनता पार्टी, सक्ती मंडल अध्यक्ष अनूप अग्रवाल के नेतृत्व में होगा श्री अग्रसेन जयंती शोभायात्रा का भव्य स्वागत, कार्यकर्ता जुटे तैयारी में, अमन डालमिया ने कहा- पुष्प वर्षा से होगा अभिनंदन, अंकित व चिराग ने भी की अपील अधिक से अधिक संख्या में पहुंचे कार्यकर्ता

सक्ती। अग्र समाज के पुरोधा श्री अग्रसेन जी महाराज जयंती के पावन अवसर पर निकलने वाली शोभायात्रा का आज भव्य स्वागत भारतीय जनता पार्टी शक्ति नगर मंडल द्वारा अग्रसेन चौक के समीप किया जावेगा स्वागत की तैयारी में जुटे मंडल महामंत्री अमन डालमियां ने बताया कि अग्रसेन जी महाराज की शोभायात्रा में पूर्व विधानसभा अध्यक्ष और भाजपा के वरिष्ठ नेता श्री गौरी शंकर अग्रवाल जी के गिरधर गुप्ता जी सहित नगर के समस्त अग्रबंधु हजारों की संख्या में शामिल होंगे. 

d188f476259446729e7eea021924c676281294962774124311693306 kshititech

जिसमे अग्रसेन चौक में होने वाली महाआरती पश्चात रैली में शामिल समस्त अग्रबंधुओं एवं आगंतुकों का पुष्पवर्षा,, फुल माला से स्वागत किया जाएगा,,, समस्त अग्रजनों के लिए विशेष स्वल्पाहार की व्यवस्था भी समिति द्वारा की गई है,,, आज के इस अग्रसेन महाराज के शोभायात्रा के स्वागत हेतु भाजपा में शामिल अग्रबंधुओ के साथ लोकसभा सांसद कमलेश जांगड़े विशेष रूप से उपस्थित रहेंगी। स्वागत कार्यक्रम को सफल बनाने में मंडल अध्यक्ष अनूप अग्रवाल,, महामंत्री अमन डालमिया ,,वरिष्ठ नेता रामाअवतार अग्रवाल, मांगेराम अग्रवाल, ऋषि गोयल , कन्हैया गोयल, संजय रामचंद्र, राजेश सराफ,,विनोद बंसल,अंकित अग्रवाल, चिराग अग्रवाल,, आदित्य अग्रवाल, कमल अग्रवाल, विकास अग्रवाल(पिंटू), सोनू अग्रवाल महाकाल,,सहित भाजपा समर्थित अग्रबन्धु तैयारियों में लगे हुए हैं ।