डभरा

गौरव पथ सड़क एवं नाली निर्माण कार्यों में गुणवत्ता की अनदेखी 

ठेकेदार की मनमानी एस्टीमेट के आधार पर नहीं हो रहा है गौरव पथ निर्माण कार्य।

मशीन से सड़क का निर्माण नहीं मजदूरों से कराया जा रहा है निर्माण कार्य

डभरा,, नगर पंचायत डभरा में गौरव पथ सड़क एवं सह नाली निर्माण कार्य में भारी गड़बड़झाला किया जा रहा है । आज तक ठेकेदार द्वारा गौरव पथ निर्माण कार्य का सूचना बोर्ड तक नहीं लगाया गया है लागत राशि एवं ठेकेदार का नाम और कार्य आदेश एवं निर्माण की अंतिम तिथि की सूचना नहीं लगाई गई है । ठेकेदार द्वारा मिक्सर प्लांट भी स्थापित नहीं किया गया खाली वाहन से मिक्सिंग कर ढलाई कर रहा है ।गौरव पथ सड़क के जगह-जगह गौरव पथ निर्माण कार्य में मशीन से नहीं मजदूरों से सड़क का ढलाई कराया जा रहा है जिस कारण सड़के जगह-जगह उखड़ रही है और दरारें पड़ रही है हम आपको बता दें कि नगर पंचायत डभरा के थाना चौक से कॉलेज मोड़ तक गौरव पथ एवं सह नाली निर्माण कार्य के लिए नगरी निकाय छत्तीसगढ़ सरकार द्वारा 9 करोड़ से अधिक राशि स्वीकृत की गई है परंतु गौरव पथ निर्माण का गुणवत्ता विहीन सड़क निर्माण कार्य कराया जा रहा है l

10009414325561612650729016289 kshititech

राज्य सरकार के नगरी निकाय द्वारा निर्धारित मापदंडों एवं एस्टीमेट के आधार पर गौरव पथ का निर्माण नहीं हो रहा है । ठेकेदार द्वारा प्लांट स्थापित नहीं बनाया गया है ऐसी ही मिक्सिंग मशीन से मिलाकर सड़क निर्माण कर रहा है गौरव पथ सड़क का निर्माण मशीन से नहीं मजदूरों से कराया जा रहा है गौरव पथ का निर्माण जिस कारण मशीन से निर्माण नहीं करने से गौरव पथ की गुणवत्ता पर उठ रहे हैं सवाल। जबकि इसकी शिकायत नगर पंचायत डभरा के नगर वासियों में बेदराम विकास देव चंद्रा रवि चंद्रा बलराम मैत्री सहित अन्य लोगों द्वारा 23 दिसंबर को अनुविभागीय अधिकारी राजस्व डभरा एवं नगर पंचायत डभरा के सीएमओ से लिखित शिकायत कर कार्यवाही करने की मांग किया गया है। शिकायत में नगर वासियों ने लिखा है कि नगर पंचायत डभरा में गौरव पथ निर्माण में बेस गिट्टी डालने के जगह कंपनी से लाए हुए राखड़ सी सी सड़क बनाया जा रहा है तथा सीसी रोड में कई जगह दरारें एवं दब चुका है एवं उखड़ चुका है सड़क मार्ग के बिजली खंभे को बिना शिफ्टिंग के रोड बनाया जा रहा है संबंधित ठेकेदार द्वारा मनमानी तरीके से बिना बेस एवं घटिया स्तर के गिट्टी एवं सीमेंट का इस्तेमाल कर निर्माण कर रहा है। जबकि गौरव पथ निर्माण के लिए पुराने सड़क को लगभग 1 मीटर खुदाई एवं मुरूम एवं गिट्टी बोल्डर डालकर बेस बनाना है एवं उसे रोलर से समतल करना है 

सड़क में बीचो-बीच खंभे हैं खंभे को आज तक नहीं हटाया गया है इसके बाद भी गौरव पथ का निर्माण ठेकेदार द्वारा कर रहा है जो कभी भी वाहन के टकराने से गंभीर दुर्घटना होने की भी संभावना है।

वही गुणवत्ताविहीन गौरव पथ निर्माण होने से एक तरफ सड़क बन रहा है तो दूसरी तरफ सड़क उखड़ रहा है इसे लेकर नगरवासियों में भारी आक्रोश है जबकि नगर वासियों एवं ग्रामीणों द्वारा कई बार उच्च अधिकारियों को शिकायत कर चुके हैं । उच्च अधिकारियों की मिली भगत से गौरव पथ निर्माण कार्य में करोड़ों की राशि का बंदर बांट किया जा रहा है। ठेकेदार द्वारा आनन फानन में गौरव पथ सड़क का निर्माण घटिया स्तर का किया जा रहा है। नगर पंचायत के अध्यक्ष एवं क्षेत्र के जनप्रतिनिधि आंख मूंदे बैठे हैं