
सकर्रा ! मालखरौदा जनपद में समितियों का गठन किया है, जिनके सभापति और सदस्यों के नाम से अधिसूचना जारी की गई है| इस प्रक्रिया और कार्यसंचालन नियमों के तहत विभिन्न सभी समितियों का गठन किया गया है| क्षेत्र क्रमांक 4 सकर्रा-सोनादुला के जनपद सदस्य निर्वावाचित हुई खीकबाई मनहरण कमलेश को महिला एवं बाल विकास समिति का सभापति बनाया गया है|