
डभरा,, चंद्रपुर विधानसभा क्षेत्र के अंतर्गत मां चंद्रहासिनी देवी की नगरी चंद्रपुर में अधूरे गौरव पथ निर्माण कार्य एवं क्षेत्र के ग्रामीण किसानों को खाद व अघोषित बिजली कटौती को लेकर 12 जुलाई को नगर पंचायत चंद्रपुर में हजारों समर्थकों ग्रामीणों महिलाओं के साथ जोरदार बारिश में भी भीगते हुए धरना प्रदर्शन कर रहे है।
सुबह 9 बजे से ही अपने मांगों को विधायक रामकुमार यादव धरना आंदोलन कर रहे है।
चंद्रपुर नगर की गौरव पथ सड़क निर्माण कार्य अधूरा पड़ा हुआ है कई सालों से सड़क जर्जर हालत में है आवागमन में भारी असुविधा हो रही है। वही चंद्रपुर विधानसभा क्षेत्र के किसानों को डीएपी यूरिया खाद बिजली कटौती से किसान परेशान है इन समस्याओं को लेकर विधायक यादव ने जिला प्रशासन शासन को पत्र लिखकर अवगत कराया था इसके बाद भी प्रशासन शासन नहीं जागा है । नागरिकों की समस्याओं को लेकर प्रशासन शासन गंभीर नहीं है।
सक्त्ती जिले के चंद्रपुर में लंबे समय से अधूरे पड़े गौरव पथ निर्माण और किसानों को उर्वरक खाद की किल्लत अघोषित बिजली कटौती को लेकर क्षेत्रीय विधायक रामकुमार यादव ने मोर्चा खोल दिया है। बारिश में भीगते हुए उन्होंने सरकार के खिलाफ जोरदार धरना-प्रदर्शन किया।
धार्मिक नगरी चंद्रपुर में यह ‘गौरव पथ’ अब ‘गौरव’ नहीं बल्कि ‘दुर्दशा पथ’ बन गया है। महीनों से अधूरा पड़ा इसका निर्माण कार्य अब जनता के लिए भारी मुसीबत का सबब बन चुका है। इस अधूरे रास्ते पर रोज हाइवा और भारी वाहनों के पलटने की घटनाएं आम हो गई हैं। सुबह स्कूल जाने वाले नन्हे-मुन्ने बच्चे इस अधूरे निर्माण के कारण घंटों जाम में फंसे रहते हैं। कई बार तो हालात इतने बदतर हो जाते हैं कि जीवन रक्षक एंबुलेंस को भी रास्ता मिलना मुश्किल हो जाता है। इन सब से स्थानीय व्यापारी भी आक्रोशित हैं जो अपने ठप होते कारोबार से परेशान हैं।
इन तमाम समस्याओं को लेकर चंद्रपुर के नागरिक और नेताओं ने विधायक रामकुमार यादव को अवगत कराया था, जिसके बाद विधायक ने तत्काल संज्ञान लेते हुए उर्वरक खाद की कमी और अधूरे गौरव पथ के मुद्दे पर आर्थिक नाकेबंदी के साथ जोरदार धरना-प्रदर्शन शुरू कर दिया। बारिश की तेज बौछारों के बावजूद विधायक रामकुमार यादव और कार्यकर्ता अपने स्थान से टस से मस नहीं हुए और जमकर भाजपा सरकार पर बरसे। उन्होंने सरकार की विफलताओं को गिनाते हुए कहा कि जनता की समस्याओं पर कोई ठोस कदम नहीं उठाया जा रहा है। विधायक यादव के इस आंदोलन ने चंद्रपुर की जनता में नई उम्मीद जगाई है। लोग अब यह उम्मीद कर रहे हैं कि उनके इस सशक्त प्रदर्शन से जल्द ही गौरव पथ का निर्माण कार्य पूरा होगा और उर्वरक खाद की कमी सहित अन्य समस्याओं का भी समाधान निकलेगा।
अभी तक सुबह से धरना प्रदर्शन स्थल पर शासन प्रशासन के किसी भी जिम्मेदार अधिकारी नहीं पहुंचे है। किसी प्रकार कि समस्याओं का हल नहीं निकला है लगातार धरना प्रदर्शन शांति पूर्वक चल रहा है। खबर लिखे जाने तक धरना प्रदर्शन चल रहा है।