सक्ती जिला

जैजैपुर रोड में स्थित भारत पेट्रोलियम के पेट्रोल पंप में खूला रिटेल आउटलेट स्टोर

बाराद्वार/पंकज अग्रवालनगर के जैजैपुर रोड में संचालित शिवांश पेट्रोलियम में शुक्रवार की शाम कंपनी के उच्चाधिकारीयों की उपस्थिती में रिटेल आउटलेट स्टोर खोला गया हैं, जहां आम लोगो को पेट्रोल डीजल के अलावा एक ही जगह पर अनाज व दैनिक उपयोग में आने वाली सभी वस्तुए कंपनी रेट में उपलब्ध होंगी।

IMG 20230219 WA0001 1 kshititech
कंपनी के उच्चाधिकारीयों की उपस्थिती में रिटेल आउटलेट स्टोर खोला गया हैं

भारत पेट्रोलियम के क्षेत्रिय प्रबंधक दीपक जैन ने बताया कि कंपनी द्वारा आम लोगो की सहूलियत को ध्यान में रखते हुए उनके द्वारा प्रदेश के पेट्रोल पंप में इन आउट स्टोर खोला जा रहा हैं, जिसमें उन्हे दैनिक जरूरत का हर सामान मिल सकेगा। उन्होने बताया कि आउटलेट स्टोर खोलने से कंपनी का उद्देश्य कंजूमर के आराम के लिए हर सामान एक जगह पर उपलब्ध कराना हैं, जिसके तहत शुक्रवार को बाराद्वार के शिवांश पेट्रोलियम में आउटलेट स्टोर का शुभारंभ किया गया हैं। इस अवसर पर भारत पेट्रोलियम के सेल्स मैनेजर प्रशाद टेकाले, दीपक झुनझुनवाला, अशोक सांवडिया, महादेव अग्रवाल, राकेश ठाकुर, उमेश अग्रवाल, बबलु शर्मा, विकास अग्रवाल, पंकज अग्रवाल, निश्चल जिंदल, घनश्याम गुप्ता, भोलु पटेल, श्रीकांत शर्मा सहित नगर के लोग उपस्थित थे।