सक्ती जिला

जनपद पंचायत डभरा अंतर्गत ग्राम पंचायतों की कार्यों का आकस्मिक निरीक्षण जिला पंचायत सीईओ वासु जैन ने किया 

डभरा, जनपद पंचायत डभरा क्षेत्र के अंतर्गत ग्राम पंचायतों के कार्यों का 17 जुलाई 2025 को श्री बासु जैन मुख्य कार्यपालन अधिकारी, जिला पंचायत सक्ती द्वारा ग्राम पंचायत कुसमुल कटेकोनी छोटे एवं कटेकोनी बड़े का शासन के महत्वपूर्ण योजनाओं के तहत् स्वीकृत कार्यों का निरीक्षण किया गया। जिसमें ग्राम पंचायत कुसमुल में छत्तीसगढ़ राज्य ग्रामीण क्षेत्र एवं अन्य पिछड़ा वर्ग विकास प्राधिकरण अंतर्गत स्वीकृत खेल मैदान समतलीकरण एवं प्रस्तावित गौठान में समतलीकरण मुरूमीकरण निर्माण कार्य कुसमुल कार्य निरीक्षण किया गया। ग्राम पंचायत कटेकोनी छोटे आयुर्वेदिक शौचालय, पंचायत भवन सी.सी. रोड निर्माण कार्य कटेकोनी छोटे रंजित घर से हरिशंकर घर तक सी.सी. रोड निर्माण कार्य तुरकापाली बस्ती से नहर पार जल जीवन मिशन के कार्यों निरीक्षण किया गया। ग्राम पंचायत कटेकोनी बड़े में शासन के महत्वपूर्ण योजना पी.एम.श्री के तहत् स्वीकृत कार्यों को तत्काल प्रारंभ करते हुए पूर्ण करने का निर्देश दिया गया। साथ ही सामुदायिक भवन निर्माण कार्य की भी निरीक्षण किया गया। साथ ही साथ ग्राम कटेकोनी छोटे में पेंशन सत्यापन की जानकारी महतारी वंदन योजना, प्रधानमंत्री आवासों का भी निरीक्षण किया गया साथ ही अविलम्ब पूर्ण करने हेतु निर्देशित किया गया। जिसमें मुख्य रूप से श्री सी. के.आदिले. मुख्य कार्यपालन अधिकारी, जनपद पंचायत डभरा सुमीत कुमार राजपुत प्रभारी एस.डी.ओ. आर.ई.एस. डभरा सत्येन्द्र पटेल कार्यक्रम अधिकारी मनरेगा, कोमल पटेल बी.पी.एम. एवं सहायक विकास विस्तार अधिकारी ज.पं. डभरा ग्राम पंचायत कुसमुल कटेकोनी छोटे एवं कटेकोनी बड़े के सरपंच सचिव उपस्थित रहे।

प्रातिक्रिया दे