सक्ती जिला

अमीरचंद अग्रवाल भुरू ने युवा नेताओं व ग्रामीणों की मौजूदगी में डॉ महंत के परिवार के साथ मनाया जन्मदिन, काटा केक, जताया आभार

सक्ती। नवापारा खुर्द में विधानसभा अध्यक्ष डॉ चरणदास महंत का जोरदार भव्य स्वागत किया गया। सपरिवार पहुंचे विधानसभा अध्यक्ष को जन्मदिन की बधाई देने के लिए आसपास के ग्रामीण क्षेत्रों का तांता लगा रहा।

IMG 20221214 WA0000 kshititech
केक काटकर जन्मदिन की खुशियां मनाते हुए विधानसभा अध्यक्ष के समर्थक एवं परिवार जन

कांग्रेस नेता उगेंद्र अग्रवाल महंत समर्थक पप्पू, हरीश अग्रवाल, एवं अमीर चंद्र अग्रवाल भूरू के नेतृत्व में जरूरतमंद लोगों को कंबल बांटा गया। विधानसभा अध्यक्ष ने खुशी जाहिर करते हुए क्षेत्र के लोगों से मिल रहे इस अपार स्नेह के प्रति आभार व्यक्त किया।

IMG 20221214 WA0003 kshititech
विधानसभा अध्यक्ष डॉ चरणदास महंत के साथ समर्थक पप्पू एवं भुरू अग्रवाल

डॉ चरणदास महंत के साथ कोरबा सांसद उनकी धर्मपत्नी श्रीमती ज्योत्सना महंत, सूरज महंत एवं उनकी बेटी भी मौजूद रही। हर्षिता ट्रेडर्स नवापारा खुर्द में के काटने के दौरान कांग्रेस नेता चूड़ामणि राठौर, मनीष राठौर संजय राठौर सुरेश शर्मा, गोपाल अग्रवाल सहित काफी संख्या में आसपास के ग्रामीण जन मौजूद रहे।

IMG 20221214 WA0001 kshititech