
सक्ती. नदौर खुर्द धान खरीदी केंद्र का शुभारंभ किया गया. विदित हो कि गुरुवार को धान खरीदी केंद्र नदौर खुर्द का शुभारंभ किया गया । इस अवसर पर भाजपा जिलाकोषाध्यक्ष राम नरेश यादव,जिला मंत्री अन्नपूर्णा राठौर जनपद अध्यक्ष राजेश राठौर ने कहा कि प्रदेश भाजपा की सरकार द्वारा किसानों से धान का एक एक दाना खरीदने के लिए कृत संकल्प है साथ ही उन्होंने कहा कि किसानों के धान की तुलाई शासन के दिशा निर्देश के अनुसार 40 किलो ही तौली जानी चाहिए उन्होंने नवीन अध्यक्ष प्रमोद गबेल को शुभकामनाएं देते हुए कहा कि किसानों को कोई भी समस्या धान विक्रय करने में नही आनी चाहिए । इस अवसर पर आज नंदौर खुर्द में धान खरीदी प्रारंभ किया गया जिसमें मुख्य अतिथि जिला भाजपा कोषाध्यक्ष श्री राम नरेश यादव, जनपद अध्यक्ष राजेश राठौर, सोसायटी अध्यक्ष प्रमोद गबेल बालेश्वर वैष्णव देवेन्द्र राठौर खरीदी प्रभारी कमल राठौर ऑपरेटर कृषभ राठौर, कृष्ण कुमार राठौर, भास्कर राठौर, गिरधारी राम राठौर, धरेन्द्र राठौर,भुनेश्वर केवट, चंद्र शेखर राठौर, अन्नपूर्णा राठौर, श्रीमती स्वाति साहू, बलभद्र राठौरअश्वनी कुमार राठौर, सुरेन्द्र राठौर सरपंच नादौर कला, शंकर देवांगन सरपंच प्रतिनिधि आदि लोग उपस्थित थे.