
सक्ती। 5/10/2023 को ग्राम टेमर के अग्निवीर का प्रथम जवान बबलू पटेल 20 फरवरी को ट्रेनिंग कर 5/10/2023 को घर वापसी आने पर बबलू पटेल के ईष्ट मित्रों और खेल समिति और गांव के युवाओं द्वारा टेमर के बेलियर चौक पर आतिशी स्वागत किया गया और बाइक रैली बाजे गाजे के साथ बस्ती होते हुए उसके गृह निवास लाया गया। जिससे ग्राम के युवाओं और आसपास के युवाओं में एक जोश भरने का संदेश दिया गया। जिससे आसपास के युवाओं द्वारा पढ़ाई लिखाई में ध्यान देकर योग्यता के अनुसार नौकरी को पाने के लिए कड़ी मेहनत करनी चाहिए ताकि अपना लक्ष्य मिल सके।

अग्निवीर बबलू पटेल पिता प्रेम लाल पटेल का स्वागत, भगवान दीन,अधिवक्ता रथ राम पटेल,रिटायरमेंट आर्मी विमलेश पटेल,लक्ष्मी पटेल, रूप नारायण पटेल,खेमराज पटेल, मुरली साहू खगेश साहू,जनपद सदस्य शिवचरण देवांगन एकामबर प्रसाद पटेल,,टंकेश्वर पटेल,कुलदीप पटेल, पटेल,प्रेमलाल पटेल,धनेश्वर लेख राम,प्यारे लाल,मनोज पटेल,जगदेव पटेल,अभिषेक लहरे,निखिल बाघमारे, लालू दुबे,खिलेंद्र जायसवाल, राजेश पटेल,सूरज अजगल्ले, विजय साहू,सुंदर,धीरहे , सुरेंद्र दिवाकर,राम कुमार निराला,अनुज,नरेश जून पटेल अजय,राजेंद्र, राकेश,राजू पटेल, मोहनीश, विक्की,ओम देवांगन प्रमोद,देवांगन नितेश पटेल,राम केवट, टोबो,सूर्यकांत,संदीप निषाद,साधु पटेल,विशाल शिवम, किरन,तेज लाल,संतोष, कलेश्वर,सत्येंद्र,बबलू बरेठ दीपक केवट राजा राम पटेल ,लेख राम पटेल, सुखी राम, अजीत,अनुज, राजेश टंडन,अरनव बाबा पटेल सहित ग्राम टेमर, कनेटी,सपनाईपाली, परसदा, घर परिवार के सदस्यों सहित आस पास ग्रामों के युवाओ के साथ स्वागत किया गया बबलू पटेल द्वारा आभार व्यक्त किया गया।
