सक्ती जिलासक्ती नगर

जिला सहकारी बैंक सक्ती में शान से लहराया तिरंगा

img 20240814 wa06827953571102363907103 kshititech

सक्ती। जिला सहकारी केंद्रीय बैंक मर्यादित शाखा सक्ती में स्वतंत्रता दिवस के अवसर पर तिरंगा ध्वज शान से फहराया गया। जिला सहकारी केंद्रीय बैंक के नोडल अधिकारी एवं शाखा प्रबंधक शैलेन्द्र तिवारी ने ध्वजा रोहण किया। इस अवसर पर शैलेंद्र तिवारी ने कहा कि हम सभी को अपने घरों में तिरंगा अवश्य रूप से फहराना चाहिए और स्वतंत्रता दिवस के अवसर पर हम सभी को मिलकर राष्ट्रभक्ति की भावना को और भी मजबूत करनी चाहिए।

img 20240815 0837004481012640885385442 kshititech

नोडल अधिकारी शत्रुघन पैकराने कहां की गुलामी के घोर अंधकार को क्या कर स्वतंत्रता रुपए प्रकाश आज ही के दिन हमें प्राप्त हुआ था। इस दिन का भारत के इतिहास में खासा महत्व है। हम सभी को मिलकर इस दिन को उत्साह पूर्वक मनाना चाहिए। इस अवसर पर मैनेजर बिर्रा लीलाधर कंवर,कैशियर जया राठौर, लेखापाल राजेन्द्र साहू,लिपिक अजय साहू, संतोष, पापुन, देव सिदार उपस्थित रहे ।