सक्ती जिलास्वास्थ्य

वनांचल और आदिवासी बाहुल्य ग्राम पनारी में बच्चों के दाँतों की हुई जांच, डॉ.आशुतोष ने कहा- परिजनों को यह ध्यान रखना चाहिए कि बच्चा दोनों वक्त दांत को साफ करें

  • डॉ. आशुतोष जायसवाल ने दी सेवाएं

सक्ती. वनांचल ग्राम पनारी में पूर्व माध्यमिक शाला एवं प्राथमिक शाला के छात्र छात्राओं का दंत परीक्षण किया गया एकता पत्रकार संघ द्वारा इस शिविर में आदिवासी बाहुल्य गाँव के बच्चों को इसका लाभ मिला. डॉ आशुतोष जायसवाल ने अपनी सेवाएं दी। उन्होंने कहा कि दांतों की देख रेख करना हम सभी की जवाबदारी है और हम सभी को खासतौर पर परिजनों को यह ध्यान रखना चाहिए कि बच्चा दोनों वक्त दांत को साफ करें। साथ ही ऐसी चीजों का सेवन न करें जिससे दांत में खराबी आती है।

20240907 1250117883189085702572428 kshititech

हमें हर चीजों से ज्यादा हमारे दांतों का ख्याल रखना चाहिए। तभी हमारे दाँत लम्बे समय तक अच्छे से रह सकते हैं. इस अवसर पर एकता पत्रकार संघ के अध्यक्ष सुमित शर्मा ने कहा कि वनांचल ग्राम में दंत शिविर जैसे आयोजन होते नहीं है इसे ध्यान में रखते हुए पनारी को चयनित किया गया और यहां के बच्चों को इस शिविर से लाभ दिलाया गया।

incollage 20240907 1607223044418980499562901503 kshititech

उनके दांतों इसका परीक्षण किया गया तथा जिन बच्चों में दिक्कत पाई गई उनके परिजनों को बुलाकर अवगत कराया गया ताकि वे समय रहते उसका अच्छे से इलाज करवा सकें. इस अवसर पर भाजपा के युवा नेता कुलदीप जायसवाल भी मौजूद रहे। उन्होंने एकता पत्रकार संघ और डॉ आशुतोष जायसवाल के कार्यो की सराहना करते हुए कहा कि निश्चित तौर पर इससे गांव वालों को लाभ मिलेगा और इसी प्रकार के आयोजन आने वाले समय में भी करते रहेंगे.

incollage 20240907 1605419422596531929181044975 kshititech

विद्यालय परिवार ने भी इस सराहनीय आयोजन के लिए आभार प्रकट किया. इस अवसर पर नितिन सोनी, शिक्षक अनिल मरकाम, वेद प्रकाश जायसवाल, प्रेम कुमार, कांति रंजन राठौर, गणेश कुमार, हिना राठीया सहित सहित विद्यालय के छात्र छात्राएं एवं ग्रामवासी मौजूद रहे.

20240907 1153243202384471551823205 kshititech