
सक्ती। ग्राम बरपेल्हाडीह में कार्तिक पूर्णिमा के पावन अवसर पर एकदिवसीय रामायण और कार्तिक महोत्सव कार्यक्रम धूमधाम से आयोजित किया गया। इस कार्यक्रम में मुख्य अतिथि के रूप में बंशीधर खांडे (कांग्रेस जिला महामंत्री, सक्ति), विशिष्ट अतिथि रथराम पटेल (अधिवक्ता, जिला महामंत्री छ.ग. किसान कांग्रेस), कांतिराम पटेल, रामकली-जगतराम पटेल, दुलीचंद साहू, चिरंजीवी तंबोली, एकाम्बर पटेल, मनोज पटेल, जगदेव पटेल, कन्हैया लाल पटेल सहित अन्य अतिथिगण शामिल हुवे। मानस गायन में प्रथम- यशवंती मानस टीम सरवानी, द्वितीय- मानस पार्टी केराकछार,

तृतीय- मानस मंडली कनेटी, चतुर्थ- सरस्वती मानस नगरदा, पंचम-छ.ग. मानस पलाड़ीकला, षष्टम- कमल मानस सोनगुढा, सप्तम- रामकुमार बरेठ डेरागढ़ को प्राप्त हुवा। इस महोत्सव में रंगोली प्रतियोगिता व आरती थाली प्रतियोगिता में भी विभिन्न वर्गों में पुरस्कार रखा गया था व सामाजिक स्तर पर विशेष कार्य करने के लिए स्व. श्री शंकर लाल पटेल जी (भूतपूर्व सैनिक/उपअभियंता) के परिवार को श्रीराम सम्मान दिया गया। कार्यक्रम में मंच संचालन उत्तम पटेल, राधेश्याम पटेल, अजय कंवर, द्वारिका पटेल द्वारा किया गया।

कार्यक्रम के सफलतापूर्वक संचालन में डिगेश्वर पटेल, पुरषोत्तम पटेल, रोहित साहू, रामकुमार बरेठ, पुष्पेंद्र पटेल, कमलेश पटेल, चंद्रभान राज, फिरत कंवर, हेतराम पटेल,कार्तिकराम कंवर, हरीश कंवर, यशवंत कंवर, घनश्याम पटेल, भुनेश्वर पटेल, गंगाराम पटेल, सोनू पटेल, संजू पटेल, योगेश पटेल, रामकुमार पटेल सहित समस्त ग्रामवासियों का विशेष योगदान रहता है।