छत्तीसगढ़व्यवसायसक्ती जिलासक्ती नगर

सक्ती: आरके आटोमोबाइल्स का मेगा समर कैम्प, बंफर छूट के साथ पार्ट्स, एसेसरीज और लेबर चार्ज में भारी छूट

सक्ती( बिज़नेस प्लस)। आरके ऑटो मोबाइल से समर बम्फर ऑफर लेकर आया है. 15 अप्रैल से 25 अप्रैल तक चलने वाले मेगा समर कैम्प में 50% एसी लेबर में छूट दी गई है। तो 50% की छूट व्हील बैलेंसिंग में मिलेगी. 10% ऑफ़ ऑन लेबर, 5 % की छूट पार्ट्स में भी दी जाएगी. जानकारी देते हुये आरके आटोमोबाइल्स एंड एसेसरीज बाराद्वार रोड सक्ती के संचालक जैनेंद्र जायसवाल ने बताया कि प्रत्येक कार रखने वाले मालिकों को इस ऑफर का लाभ जरूर उठाना चाहिए क्योंकि accessories में दस प्रतिशत की छूट और फ्री लैपटॉप चेकिंग की सुविधा उपलब्ध करवाई जा रही है. इतना ही नहीं Assured बेनिफिट्स भी इसमें दिए जा रहे हैं. वील अलाइनमेंट में 20 % की छूट दी जा रही है.

बुकिंग के लिए कॉल करें –

ग्राहक कॉल कर के अपना कीमती समय भी बचा सकते हैं और बुकिंग कर सकते हैं। बुकिंग नंबर 8400088810, 8349999934 में कॉल करके भी बुक कर सकते हैं. संचालक श्री जायसवाल ने बताया कि ब्लैक बक और माइ टीवीएस के समस्त पार्ट्स उनके पास उपलब्ध हैं।

सभी प्रकार के कार की ऐसे एसेसरीज उपलब्ध-

सभी प्रकार की कारों के एसेसरीज, डेटिंग पेंटिंग, मॉडिफिकेशन, सर्विसिंग के कार्य उचित स्तर पर और कुशल कारीगरों के द्वारा कराए जाते हैं. आपको बताते चले कि रायपुर बिलासपुर कोरवा रायगढ़ की तर्ज पर सक्ती में आरके ऑटोमोबाइल्स अपनी सेवा दे रहा है और अब ग्राहक की सर्विसिंग या अन्य पार्ट्स के लिए बाहर नहीं जाना पड़ेगा और एक छत के नीचे ही समस्त सुविधाएं ग्राहकों को मिलने जा रही हैं. मेगा समर कैम्प का ग्रेट ऑफर 15 अप्रैल से 25 अप्रैल तक चलेगा। जिसका लाभ उठाने की अपील की गई है.

img 20250408 wa00377138321871939466035 kshititech