छत्तीसगढ़राजनीतिकसक्ती जिला
रामकुमार गबेल ने बहुरानी संयोगिता सिंह के साथ की प्रदेश के नए सीएम विष्णुदेव साय से मुलाकात, कहा – छत्तीसगढ़ बढ़ेगा आगे

सक्ती। क्षेत्र के सक्रिय और कद्दावर नेता रामकुमार गबेल ने अपने समर्थकों के साथ मुख्यमंत्री विष्णु देव साय से मुलाकात की। चंद्रपुर विधानसभा की प्रत्याशी रही बहु रानी संयोगिता सिंह जूदेव ने सभी का मुख्यमंत्री से परिचय कराया। संयोगिता सिंह जूदेव के खास समर्थक दिनेश गुप्ता, सतीश जायसवाल, नितिन गबेल, संदीप गबेल, राजकुमार गबेल, शिव चंद्रा, संतोष गबेल, आनंद मोहन गबेल, नेतराम पटेल, लोकेश चंद्रा सहित अन्य बहुत से कार्यकर्ता भी मौजूद रहे। सभी ने मिलकर नए सीएम को नई जिम्मेदारी के लिए बधाई दी राम कुमार गबेल ने कहा कि आपके नेतृत्व में निश्चित तौर पर छत्तीसगढ़ राज्य एक नई ऊंचाई को प्राप्त करेगा।