
सक्ती। ग्राम खैरा (तुर्री) के इंद्रपाल सिंह और कृष्णपाल सिंह (राज) नेटी के छोटे भाई स्व. हरपाल सिंह (राज)नेटी को श्रद्धांजलि देने पहुंचे डॉक्टर चरण दास महंत नेता प्रतिपक्ष विधानसभा छत्तीसगढ़ ने कहा कि समाज मे उनका अतुलनीय योगदान था. उनके निधन से सभी को दुख पहुंचा है.
