लवसरा में आतिशबाजी कर तोखन साहू के केंद्रीय मंत्री बनने पर मनाया जश्न, युवा नेता आकाश साहू ने दी बधाई

सक्ती। देश में तीसरी बार मोदी सरकार बनने तथा छत्तीसगढ़ से बिलासपुर लोकसभा के यशस्वी सांसद तोखन साहू को केंद्रीय शहरी विकास राज्य मंत्री बनाए जाने पर भारतीय जनता पार्टी के भाजपा युवा नेता तथा सोशल मीडिया सहसंयोजक जिला शक्ति एवं भारतीय जनता युवा मोर्चा कार्य समिति सदस्य भाजपा शक्ति केंद्र लवसरा के सहसंयोजक आकाश साहू ने अपने शक्ति केंद्र के पदाधिकारी एवं अन्य भारतीय जनता पार्टी के वरिष्ठ एवं करमत कार्यकर्ताओं के साथ मिठाई खिलाकर आतिशबाजी कर खुशियां मनाएं एवं छत्तीसगढ़ से बिलासपुर लोकसभा के सांसद तोखन साहू को केंद्र में मंत्री बनाए जाने पर प्रसन्नता व्यक्त किया एवं अपने ग्राम में भारतीय जनता पार्टी के वरिष्ठ कार्यकर्ताओं एवं साथियों के साथ खुशियां जाहि करते हुए कहा कि सा ह्रदय सरल एवं श्रम विभक्ति के धनी दुकान साहू के अपनापन से हम सभी कृतज्ञ है तथा उम्मीद है कि भविष्य में छत्तीसगढ़ के विकास में उनका सहयोग और आशीर्वाद हम लोगों को सतत मिलता रहेगा
आज के इन पलों में भारतीय जनता पार्टी के वरिष्ठ कार्यकर्ता एवं अन्य साथी गड़ जनपद पंचायत शक्ति के सभापति मालिक राम साहू जी भूतपूर्व जनपद उपाध्यक्ष जगदीश प्रसाद साहू जी भूतपूर्व सरपंच भेख राम साहू जी भूत अध्यक्ष विकास साहू जी भूत अध्यक्ष रामकुमार चौहान जी शुभम शशिकांत केवट जी कृष्णकांत गोंड जी भूपेंद्र साहू जी मालिक राम साहू जी सालिक राम साहू जी जय किशन साहू जी कैलाश कुमार यादव जी बृजलाल साहू जी संजय साहू जी शेखर साहू जी अमृतलाल साहू जी प्रदीप साहू जी लखन लाल साहू अयोध्या श्रीवास जी मनोज कुमार श्रीवास जी दशरथ लाल श्रीवास जी कुंज बिहारी साहू जी आदि शामिल रहकर सब ने केंद्र में भारतीय जनता पार्टी के सरकार बनने पर खुशी जाहिर किया तथा उनमें छत्तीसगढ़ से तोखन साहू को शहरी विकास राज्य मंत्री के रूप में प्रतिनिधित्व दिए जाने पर मोदी सरकार के प्रति सरधुवा प्रकट किया