राजनीतिकसक्ती जिला

हरदिहा पटेल मरार समाज के लिए विधानसभा अध्यक्ष डॉ चरणदास महंत की अनुशंसा पर 10 लाख के सामुदायिक भवन की मिली स्वीकृति, टेमर सर्किल में बनेगा भवन, कांग्रेस नेता रथराम पटेल ने कहा – सक्ती विधानसभा में लिखे जा रहे विकास के नए आयाम

सक्ती। विधानसभा अध्यक्ष डॉ. चरण दास महंत की अनुशंसा से हरदिहा पटेल मरार समाज के सर्किल टेमर के लिए 10 लाख की राशि का सामुदायिक भवन स्वीकृत किया गया है। सामुदायिक भवन निर्माण कार्य स्वीकृत होने पर विधानसभा अध्यक्ष डॉक्टर चरण दास महंत को हरदिहा पटेल मरार समाज सर्किल टेमर की ओर से बहुत-बहुत आभार व्यक्त किया गया है। हरदिया पटेल मरार समाज सर्किल अध्यक्ष एवं जिला महामंत्री छत्तीसगढ़ किसान अधिवक्ता रथराम पटेल के द्वारा उक्त जानकारी दी गई है।

IMG 20230905 WA0010 kshititech