
सक्ती। नगरपालिका परिषद में जिला अध्यक्ष दिवाकर यादव एवं समाज के जिला संगठन एवं समस्त पदाधिकारियों के साथ संयुक्त बैठक संपन्न हुआ,बैठक का प्रमुख एजेंडा रहा कि सकती नगर में विगत 50 60 वर्षों से राउत नाचा महोत्सव का आयोजन नगर पालिका सकती के द्वारा किया जाता रहा है,जिस पर नगर एवं सकती जिले में निवासरत यादव समाज की बहु प्रशिक्षित मांग रही है कि उक्त रावत नाथ महोत्सव का संचालन समाज के प्रतिनिधि मंडल के द्वारा किया जाए विषय को लेकर के गत वर्ष जिले के अध्यक्ष और उनकी टीम के द्वारा यहां नगर पालिका शक्ति के पदाधिकारी एवं जनप्रतिनिधियों से मांग किया गया था जिस पर नगर पालिका शक्ति ने आज उक्त विषय को लेकर बैठक बुलाई थी उक्त बैठक में नगर के प्रतिष्ठित व्यवसाय नगर पालिका के उपाध्यक्ष श्याम सुंदर अग्रवाल जी नगर के प्रतिष्ठित समाजसेवी अनूप अग्रवाल जी पालिका के पदाधिकारी एवं यादव समाज के समस्त पदाधिकारी यादव बंधु की गरिमा में उपस्थिति में दोनों पक्षों ने सर्व सहमति से यह निर्णय लिया गया और उक्त राउत नाच महोत्सव का संचालन आज दिनांक से यादव समाज के संगठन को बागडोर सोप गई। उक्त बैठक में यादव समाज से जिला अध्यक्ष दिवाकर यादव श्यामसुंदर अग्रवाल जी अनूप अग्रवाल जी पाषर्दगढ़ पिंटू यादव नानू यादव नगर अध्यक्ष भुवनेश्वर यादव एमपी गोपाल एम आर यादव प्रवीण यादव राजेंद्र यादव सनी यादव संतोष यादव हीरा शाह यादव सीमा यादव सुशील यादव साहनी राम यादव एवं यादव समाज के जिले के समस्त पदाधिकारी का तहसील एवं केंद्र के समस्त पदाधिकारी गण एवं यादव बंधु उपस्थित रहे। इस निर्णय इस निर्णय से शक्ति जिले के यादव समाज के लोगों में खुशी का माहौल है