
सक्ती- नगर के प्रतिष्ठित स्कूल गुंजन एजुकेशन सेंटर के छात्र-छात्राओं ने माध्यमिक शिक्षा मंडल द्वारा आयोजित 10वीं तथा 12 वीं बोर्ड परीक्षा में शानदार प्रदर्शन कर स्कूल तथा अपने माता-पिता का नाम रौशन किया। कक्षा 12 वीं में संस्था की छात्रा आस्था देवांगन पिता दिलेश देवांगन ने 93.4% के साथ कामर्स संकाय सक्ती जिले में छठवां स्थान प्राप्त किया। तथा वेदिका राठौर पिता सालिक राम राठौर ने बायो संकाय में 93% के साथ सातवां स्थान प्राप्त किया। इन्होंने स्कूल में पहले तथा दूसरे स्थान पर रहे। स्कूल में तीसरे स्थान पर कामर्स संकाय से श्रेयस अग्रवाल पिता अजय अग्रवाल 91% के साथ तीसरे स्थान पर रहे । चौथे स्थान पर कामर्स संकाय से परी शर्मा पिता रन्जू शर्मा 88.20% रही । पांचवें स्थान पर इशिका धमवानी पिता नरेश धमवानी ने 87.2% प्राप्त किया। छठवें स्थान पर खुशी शर्मा पिता संजय शर्मा 86.8% रही। सातवे स्थान पर कुलदीप सिंह पिता गोविंद देवांगन ने 82.2% प्राप्त किया। आठवें स्थान पर बायो संकाय की रोशनी देवांगन पिता जीवन देवांगन ने 81.40% अंक प्राप्त किए। नवें स्थान पर जिया देवांगन पिता हेमंत देवांगन ने 80.40% ने प्राप्त किया। दसवें स्थान पर कामर्स संकाय की साक्षी चौहान पिता प्रशांत चौहान ने 77.40% प्राप्त किया। इसी प्रकार कक्षा 10वीं के बोर्ड परीक्षा में प्रथम स्थान रूचि राठौर पिता जगनमोहन राठौर ने 91% के साथ प्रथम स्थान प्राप्त किया, दूसरे स्थान पर सार्थक पांडे पिता लोकेश पांडे ने तथा रिचा पटेल पिता धनेश्वर प्रसाद पटेल ने 89.33% रहे। तीसरे स्थान पर प्रिया पांडे पिता संजय कुमार पांडे 87.89% रही। चौथे स्थान पर प्राची पटेल पिता लखन लाल पटेल 87.33% प्राप्त किया। पांचवें स्थान पर विनय पटेल पिता लक्ष्मन पटेल 84.33% रहे। हिमांशी कंवर पिता बेद प्रकाश कंवर 84.16% ने छठवें स्थान पर रही। सातवे स्थान पर सामीन खान पिता आमीन खान 78% प्राप्त किया। आठवें स्थान पर समृद्धि सिंह पिता ठाकुर प्रमेंद्र सिंह ने 75.16 % प्राप्त किया। संस्था के डायरेक्टर नितिन सोनी जी ने सभी छात्र-छात्राओं को उत्कृष्ट परिणाम के लिए शुभकामनाएं देते हुए उन्हें उनके उज्जवल भविष्य की कामना की। तथा अन्य छात्र-छात्राओं को निराश ना होने एवं कठिन परिश्रम करने को प्रेरित किया। बोर्ड परीक्षा में शानदार प्रदर्शन में स्कूल के सभी शिक्षक शिक्षिकाओं का योगदान रहा।