सक्ती जिला

सक्ती गैंगरेप : पहले पांच सौ रुपये सामान लाने दिए, युवती ने फेंक दिया, फिर घर से ले गए सुने स्थान में और दिया शर्मसार कर देने वाली घटना  को अंजाम, मानसिक रूप से कमजोर युवती की लूटी अस्मत

– डभरा थाना के ग्राम बसंतपुर का मामला 

सक्ती- मंगलवार को जिले से एक मानवता को शर्मसार कर देने वाला मामला सामने आया है। मंदबुद्धि युवती के साथ उसी के रिश्तेदारों ने सामूहिक दुष्कर्म किया है। मामले में तीन आरोपियों ग्रामीणों ने ही पुलिस सौंपा है। 

प्राप्त जानकारी के अनुसार मामला डभरा थाना क्षेत्र के बसंतपुर का है। जहां एक मानसिक रूप से बीमार युवती से तीन युवक गणेशी माली, बोटलाल माली और मदनलाल माली ने सामूहिक बलात्कार किया है। तीनों युवक पीड़ित युवती के रिश्तेदार हैं। युवकों में युवती को बहला फुसलाकर सूने मकान में ले गए और शराब का सेवन कर युवती के साथ बलात्कार किया। 

समान लाने के लिए पहले पैसे दिए फिर बहला फुसला कर दिया घटना को अंजाम- 

मिली जानकारी के अनुसार आरोपियों ने शराब का सेवन किया हुआ था। दोनों ने सामान लाने के लिए पांच सौं रूपए दिए लेकिन पीड़िता ने उसे फेंक दिया। वह अपने घर वापस आ गई। घर में कोई नहीं था उसे वे उसे चल पैसा को देना कहकर सूने स्थान पर ले गए और वहां घटना को अंजाम दिया। आरोपियों को रंगेहाथ ग्रामीणों के द्वारा पकड़ा गया। 

रंगे हाथों पकड़े गए- 

बताया जा रहा है कि सूने मकान के बाहर कुछ बच्चे खेल रहे थे, उन्होंने इसकी जानकारी गांव के लोगों को दी, गांव के लोगों ने जब सूने मकान में प्रवेश किया तो आरोपी युवक, पीड़िता के साथ संदिग्ध हालत में मिले। ग्रामीणों को देखकर दो आरोपी मौके से फरार हो गए, जिसे गांव के लोगों ने बाद में पकड़कर डभरा पुलिस के हवाले कर दिया है। फिलहाल मामले में पुलिस ने तीनों युवक को हिरासत में ले लिया है और मामले की जांच में जुटी हुई है।

पहले भी कई अपराधों लिप्त रहे हैं आरोपी- 

पीड़िता के रिश्तेदारों ने बताया कि आरोपियों का रिकार्ड खराब है। वे कई प्रकार के अपराधिक गतिविधियों लिप्त रहते हैं। पहले भी उनके खिलाफ कई मुकदमें दर्ज हैं। गांव के सरपंच ने बताया कि लगातार गांव में उनके असमाजिक कृत्यों की शिकायत आती है। लेकिन आज इस झकझोर देने वाले मामले ने हिला कर रख दिया। आरोपी पर कड़ी कार्रवाई हो इसके लिए तीनों को पकड़कर पुलिस के हवाला किया गया है।

——————————————–

आरोपियों को कड़ी से कड़ी सजा दिलाने का प्रयास करेंगे। मामले को फास्ट ट्रेक कोर्ट में लाकर  जल्द से जल्द आरोपियों को कड़ी से कड़ी सजा दिलाई जाएगी। 

अंकिता शर्मा 

पुलिस अधीक्षक, जिला-सक्ती 

——————————————-