छत्तीसगढ़जांजगीर चांपा लोकसभाराजनीतिकसक्ती जिलासक्ती नगर

यहां देखें पीएम प्रोग्राम के लिए कैसी होगी पार्किंग व्यवस्था, तैयारियों को दिया जा रहा अंतिम रूप, कड़ी सुरक्षा व्यवस्था के बीच होगी पीएम मोदी की सक्ती के जेठा में सभा, उमड़ेगा सैलाब, करीब एक लाख लोगों के शामिल होने का अनुमान

img 20240421 wa00377726365060758091659 kshititech

सक्ती । प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के दिनांक 23.04.2024 को सक्ती प्रवास के दौरान कानून एवं सुरक्षा व्यवस्था हेतु मार्ग व्यवस्था निम्नानुसार है:-

  1. पार्किंग नं. 01 व 02 में व्हीआईपी एवं मिडिया के लिये व्यवस्था की गयी है।
  2. बाराद्वार तरफ से आने वाली वाहनो को पार्किंग नं. 03 से पार्किंग नं. 07 में व्यवस्था
    की गयी है।
  3. सक्ती, खरसिया, जैजैपुर तरफ से आने वाली वाहनो को पार्किंग नं. 08 से पार्किंग नं.
    20 में व्यवस्था की गयी है।
  4. बिलासपुर एवं चांपा से आने वाली भारी वाहन हथनेवरा पाइंट से परिवर्तन होकर
    बम्हनीडीह, बिर्रा, हसौद, ड़भरा, चंद्रपुर होते रायगढ़ जावेगी।
  5. रायगढ़ की ओर से आने वालरी भारी वाहन कंचनपुर चौंक सक्ती से डंडाई, नगरदा,
    सिवनी, चांपा होते बिलासपुर की ओर जावेगी।
  6. बिलासपुर की ओर से आने वाली छोटी वाहन बाराद्वार जैजैपुर चौंक से डूमरपारा,
    डेरागढ़, रेल्वे फाटक जेठा होते सक्ती रायगढ़ जावेगी।
  7. सक्ती तरफ सेे आने वालरी छोटी वाहन जेठा फाटक से डेरागढ, डूमर चौक, बाराद्वार
    जैजैपुर चौक से बिलासपुर की ओर जावेगी।

पीएम प्रोग्राम के दौरान आम सभा स्थल पर ‘‘प्रतिबंधित वस्तुएं‘‘ ऐसे सामान ना लेकर आएं

  1. बीडी, सिगरेट, तंबाकु, गुटखा, पान मसाला इत्यादि।
  2. माचिस, लाईटर, लेजर इत्यादि अग्नि सामाग्री।
  3. चाकू, कैंची, कटर, नेलकटर, पिन, आलपिन, पेचकस, प्लाश इत्यादि धारदार वस्तुएं।
  4. कोल्ड्रिंक्स बोतल, कैन सभी बोतलबंद पेय पदार्थ एवं सभी ज्वलनशील सामाग्री।
  5. खाने पीने की चीजें, टिफिन डिब्बा, थैला इत्यादि।
  6. काला कपड़ा, सिक्का, भारी वस्तु इत्यादि।