धार्मिकसक्ती जिलासक्ती नगर

शिव मंदिर रगजा में भक्तिभाव से हो रही शिव जी की आराधना, भजन कीर्तन के आयोजनों ने बांधा समां

सक्ती। समीपस्थ ग्राम रगजा में नव स्थापित शिव मंदिर में सावन महीने में माहौल भक्ति में बना हुआ है। सावन महीने में यहां श्रद्धालुओं का लगातार तांता लगा हुआ है। सोमवार को दिनभर भजन, कीर्तन भजन व आरती प्रसाद का वितरण किया जा रहा है। रुद्र सेवा संस्थान के तत्वावधान में आयोजित समस्त कार्यक्रमों में काफी भीड़ बढ़ रही है। शिव भक्त दर्शन कर अपनी मनोकामना सिद्धि के लिए प्रार्थना कर रहे हैं। रुद्र सेवा संस्थान के अध्यक्ष भवानी सिंह ठाकुर ने बताया कि मंदिर में नवनिर्मित शिव मंदिर को आसपास के लोग काफी मान्यता के साथ आ रहे हैं और शिव जी के दर्शन कर रहे हैं सावन के महीने में खास तौर पर शिव मंदिर का महत्व और भी बढ़ जाता है।

img 20240813 2126522298342404321010821 kshititech

विदित हो कि इस मंदिर के निर्माण में भवानी सिंह ठाकुर ने अपनी महती भूमिका निभाई है। भवानी ने आसपास के समस्त शिव भक्तों से निवेदन करते हुए कहा कि मंदिर में आयोजित होने वाले समस्त कार्यक्रमों में भी हिस्सा लें और शिवजी के दर्शन का लाभ प्राप्त करें। जब से यहां से मंदिर का निर्माण हुआ है तब से पूरे मोहल्ले का वातावरण भक्तिमय बना हुआ है। हर वर्ग के लोग यहां आ रहे हैं और आरती पश्चात प्रसाद ग्रहण कर रहे हैं, दिनों दिन मंदिर का महत्व और मान्यता बढ़ती जा रही है। समस्त कार्यक्रमों में भीम महराज,अजीत साहू,राधे उरांव,नेहरू उरांव,राजू ठाकुर, नरेश चन्द्रा,परस उरांव,सरजू उरांव,फूलशाय उरांव,फिरतू,उरांव,राजेन्द्र उरांव,शैलेन्द्र उरांव,मंझला उरांव,आकाश उरांव,ईश्वरी सिदार,रजनी सिदार,दीपमाला उरांव,नीलम पटेल,कीर्ति साहू,तारा उरांव,संतोषी उरांव,शांति कुंज रामायण पार्टी गड़गोढ़ी,महावीर रामायण पार्टी गड़गोढ़ी का सराहनीय योगदान रहा है।