सक्ती जिला

Sakti Municipal Election : श्याम सुंदर अग्रवाल का दंभ, समर्थकों की फौज के साथ जोर शोर से पहुंचे नामांकन भरने, कहा- सक्ती नगर को बड़े शहरों की तर्ज पर संवारना, स्वच्छ एवं सुंदर नगर की पहचान दिलवाना है

सक्ती : नगर निकाय चुनाव के आज नामांकन प्रकिया के तीसरे दिन श्याम सुंदर अग्रवाल अपने समर्थकों के साथ नामांकन भरने पहुंचे,जहां महामाई दाई की जय,जय श्री श्याम के नारे के साथ अपने शुभ मुहूर्त में श्याम सुंदर अग्रवाल ने अपना नामांकन नगर पालिका चुनाव के लिए अधिकृत रिटर्निंग ऑफिसर अनुविभागीय अधिकारी राजस्व अरुण सोम, सहायक रिटर्निंग ऑफिसर मुख्य नगर पालिका अधिकारी सौरभ तिवारी के समक्ष दाखिल किया । श्याम सुंदर अग्रवाल ने कहा नगर की जनता ने एक बार मुझे 2014 से 2019 के कार्यकाल में अपना आशीर्वाद प्रदान किया था और मैने उस कार्यकाल में नगर विकाश के लिए जी जान लगा कर मेहनत करी थी मेरा उद्देश्य सक्ती नगर को बड़े शहरों की तर्ज पर संवारना स्वच्छ एवं सुंदर नगर की पहचान बनवाना है।

img 20250124 wa03813972257892630403413 kshititech

और 2019 से 2024 तक मेरी धर्मपत्नी नेहा श्याम सुंदर अग्रवाल को नगर पालिका उपाध्यक्ष बनाया था,उस समय भी मैने नगर विकाश के लिए अनेकों कार्य किए है ,नगर की जनता और मेरे प्रति लोगों के प्यार और उत्साह को देखते हुए मैने आज नामांकन दाखिल किया है ,अगर कांग्रेस  पार्टी मुझे मौका देती है तो मैं पूरे नगर को विश्वाश दिलाता हु जो काम मैने नहीं कर पाए वो सभी काम मै अपने इस कार्यकाल में पूरा करकर दिखाऊंगा, जैसे की नगर की जनता के मदद के लिए सदैव खड़े रहने वाले जनप्रतिनिधि के रूप में श्याम सुंदर अग्रवाल की पहचान है लोग उन्हें प्यार से मददगार के रूप में जानते है। उनके साथ उनके वकील गिरधर जायसवाल,महेश अग्रवाल,मनोज जायसवाल,सुभाष शर्मा,समर्थकों में  मारवाड़ी राम मंदिर के अध्यक्ष आंनद अग्रवाल,अमित अग्रवाल,पिंटू ठाकुर,प्रकाश अग्रवाल, निर्वतमान पार्षद रिक्की सेवक,रामसजीवन देवांगन, नान्हू भांचा,चांदनी सहिश, सम्मेलाल,कमल शर्मा, लाला सोनी,श्रीकिशन अग्रवाल, बिल्लू सराफ,मुकेश (साईं कंप्यूटर)सोनू कुरैशी,अनवर खान,राज शर्मा,गोपाल अग्रवाल,मनीष राठौर,मोहनीश, रवि अमन अग्रवाल,अमन जिंदल, प्रतीक जिंदल,प्रथम तोदी ,राहुल अग्रवाल,मोनू(mk) गोलू सीडी,चंदू, भोलू समर्थक शामिल रहे।